बिजली मंत्री ने जिले में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की।

September 8, 2021

बिजली मंत्री ने जिले में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की।

हिसार, 08 सितंबर  रवि पथ :

प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को जिले में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बिजली मंत्री ने बताया कि जिले में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ 10 लाख 38 हजार रुपये की धनराशि अलॉट की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त धनराशि में से 2 करोड़ 36 लाख 71 हजार 229 रुपये की राशि गत वर्ष के लंबित कार्यों पर खर्च की जाएगी। डी-प्लान के तहत 22 करोड़ 73 लाख 66 हजार 771 रुपये की राशि से विभिन्न विकास कार्यों करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पेयजल, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सिंचाई, सामुदायिक भवन, सडक़े तथा गलियों के निर्माण कार्यों करवाए जा सकते हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बैठक में बिजली मंत्री को जिले में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समयावद्घि में पूरा करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डी-प्लान के तहत आयोजित की गई इस बैठक में बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग व उकलाना के विधायक रामकुमार गौतम भी जुड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, हांसी के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र लाम्बा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन, योजना अधिकारी जगदीश दलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।