डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर आज नांगल चौधरी में जजपा का जिला युवा सम्मेलन

April 2, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर आज नांगल चौधरी में जजपा का जिला युवा सम्मेलन

नारनोल, 2 अप्रेल  रवि पथ –

जजपा पार्टी के राष्टकृीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर नांगल चौधरी में जाट धर्मशाला में युवा सम्मेलन होगा। इसमें जजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता पूर्व विधायक चौधरी मूलाराम करेंगे।
इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को जजपा नेताओं ने शनिवार प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता में सम्मेलन आयोजक युवा जिला अध्यक्ष अभयसिंह गुर्जर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवा है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेशभर में युवा पार्टी में निरंतर जुड़ रहे है। इसी प्रेरणा के चलते जिला में युवाओं को एकजुट करने का प्रयास डिप्टी सीएम के जन्मदिन पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत नांगल चौधरी में तीन अप्रैल को सुबह 10:30 बजे मोहनपुर बाइपास में रोड शो होगा। वहां से जाट धर्मशाला में युवा सम्मेलन सुबह 11 बजे आरंभ होगा। इस सम्मेलन में पार्टी की राष्टÑीय उपाध्यक्ष कंवरसिंह कलवाड़ी, राष्टÑीय महासचिव कमलेश सैनी, राष्टÑीय सचिव अनीता यादव, प्रदेश महासचिव मंजू चौधरी, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा, सुरेश पटीकरा, इनसो जिला अध्यक्ष अभिषेक कुराहवटा, वरिष्ठ नेता राजकुमार खातोद, वरिष्ठ नेता विजय छीलरो, अजय एडवोकेट की भी उपस्थिति रहेगी। जिला अध्यक्ष तेजप्रकाश एडवोकेट ने कहा कि हजारों की संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे है। जजपा युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव ने कहा कि पार्टी की रीढ़ की हड्डी युवा वर्ग होता है। इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। नंदी गोशाला में गो सवामणी व पौधारोपण का कार्यक्रम होगा। अटेली में मनोनित पार्षद डा. राजकुमार के नेतृत्व में बाबा सेवादास मार्केट में स्थित मायावती हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगेगा। इसमें जयपुर के प्रसिद्धि मणिपाल हॉस्पिटल के डा. सचिन विजयवर्गीय व उनकी टीम मरीजों की जांच करेगी। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मबीर प्रधान, अटेली हलका अध्यक्ष बेदू रातां, युवा जिला महासचिव गुरधन कसाना, युवा हलका अध्यक्ष विनय चौधरी, इनसो हलका अध्यक्ष ईश्वरसिंह, दीपक यादव व प्रवीण मौजूद रहे।