निर्यातक उद्योगपत्तियों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मेलन 25 को : प्रबंधक

September 23, 2021

निर्यातक उद्योगपत्तियों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मेलन 25 को : प्रबंधक

स्थानीय विभिन्न 10 ईकाईयों द्वारा उत्पादित उत्पादों का किया जाएगा प्रदर्शन

हिसार, 23 सितंबर  रवि पथ :

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा जिंदल स्टेलनेस हिसार लिमिटेड स्थित तुलसी भवन ऑडिटोरियम में 25 सितंबर को प्रात: 11 बजे उद्योगपतियों का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक ईतबार सिंह गोदारा ने बताया कि विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में स्थानीय 10 इकाइयों द्वारा उत्पादित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन इकाइयों के उत्पादों को विभिन्न देशों में निर्यात किया जाता है। सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्र के उद्योगपतियों एवं नागरिकों को स्थानीय औद्योगिक इकाईयों द्वारा उत्पादित उत्पादों के बारे में जागरूक करना तथा निर्यात को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि विभाग द्वारा उद्योगपतियों को निर्यात के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है।