हांसी शहरवासियों को मिलेगी जलभराव की समस्या से निजात
विधायक भ्याणा ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी
हिसार, 15, जनवरी रवि पथ :
हांसी शहर के लोगों को जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। हांसी के विधायक विनोद भ्याणा ने शुक्रवार को शहर से बरसाती पानी की निकासी के लिए पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पाईप लाईन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करवाए जाने वाले इस कार्य पर 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आएगी। पुराने व जर्जर हो चुकी आरसीसी पाईन के स्थान पर एचडीपीई पाईप लगाए जाएंगे। विधायक विनोद भ्याणा ने कहा कि यह कार्य मुलतान कालोनी चौंक, जींद चौंक, उमरा गेट, सब्जी मंडी, भगत सिंह रोड़, पुराना बस अड्डïा, तोशाम चुंगी बजरंग आश्रम, समादा रोड़, तोशाम रोड़ आदि स्थानों पर किया जाएगा।
कार्य पूरा होने पर बरसाती पानी को बास मल्टीपर्पज ड्रेन में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि हांसी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इस वर्ष अनेक विकास योजनाओं पर कार्य आरंभ हो जाएगा। कोरोना के समय में जो कार्य प्रभावित हुए थे उन पर भी और अधिक तेज गति से कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर एक्सइन रोहित कुमार, एसडीओ राजेश कुमार, अमरिक सिंह, विक्रम सिंह, अशोक ढालिया, रतिराम यादव, प्यारे लाल, डॉ सुनील शर्मा, गणपत कालड़ा, महाबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।