न्यूसीआर स्पोर्ट्स अकैडमी की खिलाड़ी मोनिका ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में जीता कांस्य, 27 को सुरेवाला चौक पर होगा अभिनंदन समारोह

March 25, 2021

न्यूसीआर स्पोर्ट्स अकैडमी की खिलाड़ी मोनिका ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में जीता कांस्य, 27 को सुरेवाला चौक पर होगा अभिनंदन समारोह

उकलाना रवि पथ :

स्थानीय न्यूसीआर सैकण्डरी स्कूल में स्थित न्यूसीआर स्पोर्ट्स एकैडमी की छात्रा एवं खिलाड़ी मोनिका ख्यालिया पुत्री हनुमान ख्यालिया ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने अभिभावक व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के निदेशक रवि बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वीं नेशनल सब जूनियर वुशु बॉयज एंड गर्ल चैंपियनशिप 21 मार्च से 26 मार्च तक ठाकुर विश्वनाथ इंदौर स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होटवार रांची झारखंड में चल रही है। जिसमें न्यूसीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी की खिलाड़ी मोनिका ख्यालिया ने कांस्य पदक जीतकर अपने अभिभावकों और अपने स्कूल का क्षेत्र में नाम रोशन किया है।

रवि बिश्नोई ने बताया कि मोनिका और उनके वुशु कोच सनी वर्मा व उमंग बेनीवाल झारखंड से 27 मार्च को दोपहर 12:00 बजे सूरेवाला चौक पहुंचेंगे, जहां पहुंचने पर अभिभावक व स्कूल प्रशासन द्वारा उनका अभिनंदन समारोह किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि 27 मार्च को दोपहर 12:00 बजे सूरेवाला चौक पर पहुंचकर विजेता खिलाड़ी छात्रा मोनिका का उत्साहवर्धन करें। रवि बिश्नोई ने बताया कि न्यूसीआर स्कूल के छात्र जहां शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं वहीं खेलों के अलग अलग क्षेत्र में भी अनेक कांस्य, रजत एवं गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया है।