पूर्व नवोदियन ने जयपुर में मनाया संभागीय पूर्व छात्र मिलन समारोह

April 29, 2023

पूर्व नवोदियन ने जयपुर में मनाया संभागीय पूर्व छात्र मिलन समारोह

हरियाणा के अनेक नवोदियन आईएएस व आईपीएस अधिकारियों ने लिया हिस्सा

पूर्व छात्रों ने नवोदय संगठनों को सशक्त बनाने हेतु किया मंथन, बांटे अनुभव

हिसार  रवि पथ  :

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय ऊर्जा सोसायटी के सहयोग से जयपुर में नवोदियन पूर्व छात्र मिलन समारोह 2023 का आयोजन किया जिसमें हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली प्रदेश के विभिन्न नवोदय से आए एक हजार से ज्यादा पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नवोदय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर उपायुक्त ने के पटेल ने नवोदय की उपलब्धियों बारे बताया।अतिरिक्त उपायुक्त सुनीता शर्मा और वीके त्यागी ने एलुमनी पोर्टल एवं सम्मेलन के उद्देश्य से अवगत कराया।
इस दौरान कार्यक्रम में हरियाणा की ओर से हरीश कुमार वशिष्ठ आई ए एस, नीरज कुमार आई ए एस , कृष्ण कुमार यादव आई ए एस, विजय प्रताप सिंह आई पी एस, डॉ प्रदीप हुड्डा ए एम सी, कैप्टन अनिल दुहन ,सचिन अहलावत आई आर एस व लक्ष्मण श्योराण नवोदय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवोदय एलुमनी एसोसिएशन हरियाणा की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे लक्ष्मण श्योराण नवोदय ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा से भी अनेक पूर्व छात्र पहुंचे जो अनेक उच्च पदों पर आसीन है। इस दौरान सभी ने अपने जीवन के अनुभव बांटे ओर नवोदय विद्यालयों को प्लेसमेंट का हब बताते हुए इसकी ओर अच्छी बहाली के लिए मंथन किया। वहीं सभी लोगों द्वारा नवोदय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा अलग अलग राज्यों में करवाए जा रहे पौधारोपण, चिकित्सा शिविर, रक्त दान शिविर, करियर कॉउंसलिंग आदि सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व छात्र संगठनों को सशक्त बनाने और शिक्षकों की पेंशन का मुद्दा मुख्य रूप से हावी रहा।
नवोदय एलुमनी एसोसिएशन हरियाणा की ओर से लक्ष्मण श्योराण नवोदय, डॉ राकेश सहरावत,भरत सिंह कार्यकारी अभियंता, प्रो. भगत सिंह, डॉ जयकुमार, डॉ मुकेश जान्डू, जगशेर कादियान, राजेश ढिल्लों, मनोज कुश, सुशील कुमार, बृजमोहन, बिजेंद्र सिंह ने हरियाणा के प्रतीक गीता रथ प्रदान कर व हरियाणवी पगड़ी बांध कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर ओमबीर, सुरेश राठी, भरत सिंह, बृजमोहन, डॉ अरविंद गिल, प्रो नरेंद्र कुमार, डॉ आरती, जगशेर कादियान, मनजीत दलाल, तेजवीर,  कृष्ण, मनोज कुश, विकास मलिक आदि नवोदय के पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

 

 

Tags: , , ,