राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में पूर्व छात्रा-मिलन समारोह अयोजित

April 1, 2023

राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में पूर्व छात्रा-मिलन समारोह अयोजित

हिसार रवि पथ न्यूज :

राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में 1 अप्रैल को पूर्व छात्रा-मिलन समारोह का आयोजन डॉ विजेन्द्र बेनीवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर लगभग 400 छात्राओं ने अपना पंजीकरण किया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्राचार्या डॉ. आशा सहारण एवं डॉ. बलबीर सहारण व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुन्दर सिंह ढ़ांडा के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय एस एस ढांडा ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में कार्य करें वहाँ ईमानदारी के साथ अपनी पहचान बनाए । शिक्षा एक ऐसा गुण है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व और व्यवहार में परिवर्तन लाता है। एलुमिनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ विजेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि महाविद्यालय की एलुमिनाई एसोसिएशन का पंजीकरण 30 मई 2020 को हुआ था और पहले समारोह की तुलना में इस बार चार गुना बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया और आजीवन सदस्यता ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने और पूर्व छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम में पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा अनुराधा जो वर्तमान में न्योली कला गांव की सरपंच है, मोनिका जो भिवानी के लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत है, डॉ सुनैना ढांडा वर्तमान में एफसी महाविद्यालय हिसार में वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, तमन्ना जो आदित्य बिरला बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक पद पर कार्यरत है व परवीन जो राजकीय महिला महाविद्यालय में लेक्चरर के पद पर कार्यरत है, इन सभी ने मंच पर अपने अनुभव साझा किए । मंच का संचालन कला स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा तमन्ना ने किया। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका वसुंधरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।