ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

October 29, 2021

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हिसार, 29 अक्टूबर  रवि पथ  :

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग कार्यक्रम के समापन अवसर पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीएनबी आरसेटी के निदेशक कुलबीर श्योकंद ने विशेष रूप से शिरकत की।
समापन समारोह के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार का महत्व बताते हुए उद्यम प्रोत्साहन नीति, विभिन्न ऋण योजनाओं तथा विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा की आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को सार्थक करने के लिए युवाओं का स्वरोजगार की दिशा में प्रयास करना बेहद जरूरी है। निदेशक कुलबीर श्योकंद ने बताया कि संस्थान की ओर से जल्द ही कम्प्यूटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, डेरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट, जूट प्रॉडक्ट व सॉफ्ट टॉय मेकर एंड सेलर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इच्छुक आवेदनकर्ता अपना आवेदन पत्र पीएनबी आरसेटी, राजगढ़ रोड़, नजदीक पंचायत घर, गंगवा, हिसार में जमा करवा सकते है। इस मौके पर चंचल, रेनू रानी, प्रोमिला व वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे ।