ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

September 17, 2021

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हिसार, 17 सितंबर रवि पथ :

गंगवा स्थित पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मशरूम कल्टीवेशन, बैंक मित्र, कम्प्यूटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, भेड़ पालन, सूअर पालन, जूट प्रॉडक्ट, ब्युटी पार्लर, सिलाई व सॉफ्ट टोय मेकर एंड सेलर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू किए जाएंगे। इच्छुक आवेदनकर्ता अपना आवेदन पत्र पीएनबी आरसेटी, राजगढ़ रोड़, नजदीक पंचायत घर, गंगवा, हिसार में जमा करवा सकते है। शुक्रवार को 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएनबी आरसेटी के निदेशक कुलबीर श्योकंद व एनआरएलएम से डीपीएम वीरेंद्र श्योराण ने यह जानकारी दी।

समापन समारोह के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार का महत्व बताते हुए कहा कि युवा अपना स्वयं का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा की आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को सार्थक करने के लिए युवाओं का स्वरोजगार की दिशा में प्रयास करना बेहद जरूरी है। इस मौके पर संकाय कार्यालय से नेहा सैनी, चंचल, प्रोमिला, वेदप्रकाश व रवि मौजूद रहे।