सिपाही सुरेन्द्र सिंह का सैनिक सम्मान के साथ गांव खरकड़ी में किया गया अंतिम संस्कार।

August 10, 2021

सिपाही सुरेन्द्र सिंह का सैनिक सम्मान के साथ गांव खरकड़ी में किया गया अंतिम संस्कार।

हिसार, 10 अगस्त  रवि पथ :

जम्मू कश्मीर के लखीपुरा (उड़ी) में तैनात सिपाही सुरेन्द्र सिंह का मंगलवार को पुरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव खरकड़ी में अंतिम संस्कार किया गया। हरियाणा पुलिस के जवानों ने उनके सम्मान स्वरूप हवा मेें गोलियां दाग कर अंतिम सलामी दी।
गौरतलब है कि सिपाही सुरेंद्र सिंह 12वीं की परीक्षा पास करने के पश्चात वर्ष 2016 में जाट रेजिमेंट सेंटर बरेली में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इस समय वे जम्मू कश्मीर के लखीपुरा (उड़ी) में तैनात थे। मंगलवार को उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव खरकड़ी एवं आसपास के विभिन्न गांवों के बड़ी संख्या में नागरिक, जन प्रतिनिधी, विभिन्न विभागों के अधिकारी दाह संस्कार के समय उपस्थित रहे।
दाह संस्कार के समय बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, भाजपा के जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीर चक्र, एसडीएम जगदीप सिंह, डीएसपी राजबीर सैनी, तहसीलदार हरकेश गुप्ता, जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन (सेवानिवृत) गुलशन कुमार भाटिया भी उपस्थित थे।