सैनिक परिवार भवन में स्टेनोग्राफी कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू : सुदेश सिंह

November 6, 2020

सैनिक परिवार भवन में स्टेनोग्राफी कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू : सुदेश सिंह

वैबसाइट  डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटआईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

हिसार, 06 नवंबर रवि पथ :


हरियाणा सरकार द्वारा युद्ध विधवाओं-भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा अद्र्ध सैनिक बलों के आश्रितों के बच्चों के लिए सैनिक परिवार भवन में स्टेनोग्राफी हिंदी व अंग्रेजी के एक वर्षीय कोर्स करवाए जा रहे हैं। संस्था सैनिक परिवार भवन हिसार सत्र 2020-21 के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं। दाखिला प्रक्रिया का अब अंतिम चरण चल रहा है। जो बच्चे दाखिला नहीं ले पाए थे, वो 16 नवंबर तक विभागीय वैबसाइट

डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटआईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए संस्था अधीक्षक सुदेश सिंह ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सैनिकों के आश्रितों को स्वावलंबी व अनुशासित बनाना है। संस्था द्वारा स्टैनोग्राफी हिन्दी व अंग्रेजी का एक वर्षीय राष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा कराया जाता है। इसके साथ ही कम्प्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग भी इन कोर्सों के साथ दी जाती है। इन कोर्सों में न्यूनतम योग्यता 10वीं पास व न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है । आवेदन के लिए प्रार्थी का आधार कार्ड, फोन नंबर व ई-मेल आईडी होना जरूरी है । छात्र-छात्राओं को बस-पास सुविधा भी दी जाती है। किसी भी प्रकार की दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए 01662-234446, 9466534466 पर संपर्क कर सकते हैं।