कठिन से कठिन विपरीत परिस्थितियों में देश का सैनिक बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करता है:ओमप्रकाश यादव

December 21, 2020

कठिन से कठिन विपरीत परिस्थितियों में देश का सैनिक बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करता है:ओमप्रकाश यादव

सैनिकों की बदौलत ही आज हम अमन चैन व सुख की सांस ले रहे है:सीताराम यादव

महेन्द्रगढ़ 21 दिसम्बर रवि पथ  :

सोमवार को प्रदेश के सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश यादव ने क्षेत्र के गांव पाथेड़ा में शहीद सुमेर सिंह व शहीद गोविंद सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर अटेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीताराम यादव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन से कठिन विपरीत परिस्थितियों में हमारा सैनिक बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करता है। बधाई के पात्र हैं शहीद हवलदार सुमेर सिंह व शहीद गोविंद सिंह के परिजन जिन्होंने उनकी याद में मूर्ति का अनावरण करवाया। यह शहीदों की मूर्तियां आने वाली पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत की सेना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की प्रमुख सेनाओं में जानी जाती है। कांग्रेस शासनकाल में देश की प्रभुसत्ता से जुड़े रक्षा सौदों में दलाली का कार्य होता था। जिन हथियारों को देश की रक्षा के लिए खरीदा जाता था उनमें बिचौलिए दलाली ले लेते तथा देश के सैनिकों को हलके हथियार उपलब्ध होते थे। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर संभाले लगभग 7 वर्ष हो गए लेकिन एक पैसे का भी घोटाला सामने नहीं आया। इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान व चीन कि भारत की तरफ आंख उठाने की भी हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहां की पाकिस्तान ने जब पुलवामा में हरकत की तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति के चलते हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर भारी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया था। उन्होंने कहा कि सैनिकों की बदौलत ही आज हम अमन चैन व सुख की सांस ले रहे हैं। सैनिकों का सम्मान करना हम सबका दायित्व है। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री ओमप्रकाश यादव तथा विधायक सीताराम यादव के सामने गांव की समस्याएं रखी।

हल्का विधायक सीताराम ने ग्रामीणों की मांग पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही सीवरेज का कार्य करवा दिया जाएगा जिसके चलते गांव में गंदे पानी निकासी की समस्या नहीं रहेगी तथा स्कूल की चारदीवारी के लिए भी शिक्षा विभाग से फंड जारी करा दिया जाएगा साथ ही उन्होंने गांव में व्यामशाला बनाने की भी घोषणा की। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि गांव के मुख्य द्वार पर गेट का निर्माण करवा दिया जाएगा। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शहीद के परिजनों को सम्मान के रूप में एक-एक लाख रूपये भी देने की घोषणा की। इस मौके पर जिला पार्षद सतपाल, गांव की सरपंच कृष्णा देवी, बसपा नेता अतरलाल,हनुमान शर्मा, विनोद तंवर पाली, पूर्व सरपंच वीरप्रकाश यादव,पूर्व सरपंच दलीप सिंह, कैप्टन बनवारीलाल, सूबेदार प्रताप सिंह इंद्रपाल शर्मा, हनुमान सिंह व सतवीर यादव सेहंलग, लख्मी चंद महामंत्री, राजेंद्र उर्फ थान सिंह भोजावास मंडल अध्यक्ष,मनोज कनीना,ओमबीर नम्बरदार,पूर्व वन अधिकारी इन्द्र शर्मा आर्य व शहीद के परिजन मौजूद थे।