शहीदों की बदौलत ही आज हम अमन चैन व सुख की सांसे ले रहे हैं:ओमप्रकाश यादव

November 7, 2020

शहीदों की बदौलत ही आज हम अमन चैन व सुख की सांसे ले रहे हैं:ओमप्रकाश यादव

मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पटीकरा में 1987 को श्रीलंका के जाफना में लिट्टे उग्रवादियों के साथ लड़ाई में शहीद हुए हवलदार राम भगवान की मूर्ती का किया अनावरण।

शहीद परिवार व ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गांव में सड़क का नाम शहीद राम भगत रखने, शहीद के नाम से गांव में एक बड़ा गेट बनाने व गांव में 1 पार्क का निर्माण करवाने की घोषणा की।

नारनौल,7 नवम्बर रवि पथ :

शनिवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव पटीकरा में 5वीं पेरा रेजिमेंट के शहीद हवलदार राम भगवान की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि धन्य है वह मां जिसने अमर शहीद हवलदार राम भगवान जैसे पुत्र को जन्म दिया जिसने 7 नवंबर 1987 को श्रीलंका के जाफना में लिट्टे उग्रवादियों के साथ बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मनों के साथ लड़ते लड़ते शहीद हो गए उनके साहस व बलिदान को देश, प्रदेश, जिला व गांव सदा याद करता रहेगा। श्री यादव ने कहा कि शहीद राम भगवान ने अपनी बहादुरी से पटीकरा गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि बधाई के पात्र हैं उनके पुत्र जिन्होंने अपने पिता व देश के लाडले शहीद हवलदार राम भगवान की मूर्ति का अनावरण कर उनकी शहादत को याद करने का कार्य किया। शहीदों की बदौलत ही आज हम अमन चैन व सुख की सांसे ले रहे हैं। शहीद और संत किसी-किसी माता की कोख से जन्म लेता है। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया साथ ही शहीद राम भगवान की पत्नी सावित्री देवी को भी सम्मानित किया।

मंत्री ने शहीद परिवार व ग्रामीणों की मांग पर सड़क का नाम शहीद राम भगत रखने, शहीद के नाम से गांव में एक बड़ा गेट बनाने व गांव में एक पार्क बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में शहीद राज सिंह व शहीद कमल सिंह के नाम से गेट बनवाने के लिए हमने अनुदान दिया था उनके नाम पर गांव में गेट बन चुका है। इस अवसर पर ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मेजर ईश्वर सिंह, सेवानिवृत्त मेजर जनरल कृष्ण धर, कैप्टन जगरूप यादव, कैप्टन युद्धवीर सिंह, कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन अजय सिंह, सूबेदार फूल सिंह, सूबेदार जयपाल सिंह, सूबेदार मनजीत सिंह, कैप्टन हरि सिंह, गांव के सरपंच सुभाष,भोलाराम, अनिल, नवीन, घनश्याम शर्मा व मंगल रईस सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।