रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप सड़क दुर्घटनाओं से बचाने में सहायक

December 29, 2020

रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप सड़क दुर्घटनाओं से बचाने में सहायक

प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

हिसार, 29 दिसंबर रवि पथ :

प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत टै्रक्टर, बस, हल्के वाहन और भारी वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉक्टर सुनील कुमार एवं मोटर वाहन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सर्दी व कोहरे के मौसम को देखते हुए यह अभियान मार्च माह तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया की रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप धुंध व कोहरे से होने वाली दुर्घटना की संभावना को कम करता है। रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप से धुंध व कोहरे की स्थिति में भी वाहन की दृश्यता बढ़ जाती है। अगर वाहनों के आगे-पीछे ये टेप लगे होंगे तो वह लाइट पड़ते ही चमकने लगते हैं, जिससे दुर्घटना होने का आंदेशा कम रहता है।

रेट्रो रिफ्लेक्टिव लगाए जाने के बाद रोड़ साइड खड़े वाहनों को भी आसानी देख जा सकता है। अधिकारियों की और से सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अगर कोई सामाजिक संस्था रोड़ सुरक्षा को लेकर कार्य कर रही है तो वह भी प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के साथ सहभागी बनकर इस मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग दे सकती है।