सभी जिले कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं : मुख्य सचिवमुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की कोरोना की स्थिति की समीक्षा

August 27, 2020

सभी जिले कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की कोरोना की स्थिति की समीक्षा

हिसार, 27 अगस्त  रवि पथ :

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि सभी जिले कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाएं ताकि सभी संक्रमित लोगों की पहचान हो और उनका इलाज किया जा सके और अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। मुख्य सचिव आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण केवल संक्रमित व्यक्तियों की पहचान, उनका इलाज तथा दूसरों को संक्रमण से बचाकर ही किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि सभी जिले अपने यहां कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं और बचाव के नियमों की अनुपालना करवाएं। टेस्ट में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढऩे से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पॉजिटिव केस की पहचान होने पर ही उनका इलाज संभव है और तभी दूसरों को इनसे संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच करवानी आवश्यक है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करवाया जाए। इसके लिए उपायुक्त अपने जिलों में ऐसे जुलूस व प्रदर्शनों पर रोक भी लगा सकते हैं कि जिनमें भीड़ की अधिकता के चलते संक्रमण होने की आशंका हो। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में हरियाणा की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले अच्छी है और यहां रिकवरी रेट अच्छा है लेकिन फिर भी लापरवाही घातक हो सकती है। कोरोना के कारण यदि किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसके परिवार को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, इसलिए हमारे लिए हर जान को बचाना जरूरी है।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड अस्पतालों में उन मरीजों की स्थिति पर नियमित रूप से निगरानी की जाए जो ऑक्सीजन व वेंटीलेटर पर हैं। इसके साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों की स्थिति पर भी नजर रखी जानी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। इसके लिए सभी जिलों में एंबुलेंस सेवा को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कोरोना टेस्ट, रोगियों के इलाज, क्वारेंटाइन, आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर, कोविड अस्पतालों, संक्रमितों की पहचान, उनके संपर्कों को चिह्निïत करने सहित अन्य सभी पहलुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मुख्य सचिव को जिला के संबंध में अवगत करवाया कि जिला में प्रतिदिन 2000 टेस्ट करवाए जा रहे हैं जिससे एकदम पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इसके माध्यम से संक्रमण पर जल्द नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिला में वेंटीलेटर सहित अन्य सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और जिला में आइसोलेशन में रखे जा रहे व्यक्तियों की भी नियमित निगरानी की जा रही है।


वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, हिसार पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, हांसी पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसीयूटी अंकिता चौधरी, पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल व डॉ. तरुण सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।