अधिकारी आरटीएस के तहत आने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ जनता को निर्धारित समयावधि में करवाये उपलब्ध : एसडीएम।

September 21, 2021

अधिकारी आरटीएस के तहत आने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ जनता को निर्धारित समयावधि में करवाये उपलब्ध : एसडीएम।

एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण

हांसी, 21 सितंबर  रवि पथ :

एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने मंगलवार को उपमंडल कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सरल केंद्र में कार्यरत स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति सरकारी कार्य के लिए आता है, उसके काम को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।
उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यालय का रिकार्ड एवं साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखें। सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के तहत कई विभागों की सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी है और जल्द ही सभी विभागों की सेवाएं ऑनलाइन के दायरे में आ जाएंगी। इन सभी सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को तय समय सीमा में उपलब्ध करवाएं। जो अधिकारी सरकारी सेवाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ आरटीएस में जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ विनम्र व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान भी त्वरित आधार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकारी काम को लेकर सरल केन्द्र अंदर में आए लोगों से भी बातचीत की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।