रोजगार सृजन के लिए प्रत्येक माह लगाया जाएगा रोजगार मेला

October 15, 2020

युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार दिया जाए कौशल विकास प्रशिक्षण : उपायुक्त

रोजगार सृजन के लिए प्रत्येक माह लगाया जाएगा रोजगार मेला

हिसार, 15 अक्टूबर रवि पथ :

जिला कौशल विकास एजेंसी की पहली बैठक अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने रोजगार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभागों से तालमेल करके जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कहा है कि वे जिला में स्थापित विभिन्न उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करें।
बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों को जिला कौशल विकास एजेंसी की चेयरमैन व जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में रिक्त सरकारी इमारतों को पूर्ण विवरण सहित चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि इन इमारतों मेें कौशल प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो सके। इस संबंध में जरूरी सूचना अगले एक सप्ताह के भीतर कौशल विकास एजेंसी को देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के विभिन उद्योग संघो से उनकी रोजगार की मांग को पता करके एजेंसी को सूचित ताकि जिले के युवाओं को उसी अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सके।
इसी प्रकार से उन्होंने सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपल व रोजगार विभाग के जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के प्रमुख विभागों को सम्मिलत करके हर माह जिले में कम से कम एक रोजगार मेला लगाना अनिवार्य है। इसकी पूर्व सूचना एजेंसी के सभी सदस्यों को व जिले के सभी विभागों को दी जाए। एजेंसी के सभी सदस्यों के द्वारा जिले में चल रहे प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण करना अनिवार्य है। इसकी रिपोर्ट वे जिला उपायुक्त को प्रस्तुत करेंगे। जिला कौशल विकास एजेंसी द्वारा किसी भी प्रशिक्षण केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नारनौंद एसडीएम विकास यादव, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, हांसी एसडीएम जितेंद्र अहलावत, हिसार एसडीएम अश्वीर नैन, कोविड नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद शालिनी चेतल, हरियाणा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्रदाता प्रबंधक प्रवेश दीक्षित, प्रबंधक परमजीत जोशी एवं जिला कौशल समन्वयक देशपाल सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।