अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधयों को स्व:रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश।

June 28, 2021

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधयों को स्व:रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश।

हिसार, 28 जून  रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल ने बैंकिग क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को सरकार द्वारा स्व:रोजगार हेतु क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के लिए संबंधित व्यक्तियों को शीघ्र बैंक ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोडने के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार हेतु संबंधित बैंकों द्वारा रियायती दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता हैं। बैंक प्रतिनिधि स्वरोजगार हेतु दिए जाने वाले ऋण को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही ना करें तथा संबंधित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी लबिंत ऋण फाईलों को औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात्ï शीघ्र ऋण उपलब्ध करवाएं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपासना ने कहा कि बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग सदैव तत्पर हैं। विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्रों में पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों की टीमों द्वारा निगरानी रखी जा रही हैं। अग्रणी जिला प्रंबंधक जगमोहन शर्मा ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को सीएम विंडो से संबंधित आई हुई शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड पवन कुमार, मुख्य प्रबंधक भूपेंद्र सैनी, उप अग्रणी जिला प्रबंधक एसएस बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।