हरियाणा विजिलेंस ने डीईओ को 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में किया गिरफ्तार

January 3, 2023

हरियाणा विजिलेंस ने डीईओ को 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 3 जनवरी रवि पथ :

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने नूंह में तैनात जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को स्कूल डेस्क की सप्लाई करने के खरीद आदेश शिकायतकर्ता के पक्ष में करने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अधिकारी की पहचान रामफल धनखड़ के रूप में हुई है, जो शिकायतकर्ता के पक्ष में स्कूल डेस्क की सप्लाई के लिए खरीद आदेश सुनिश्चित करने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। ये डेस्क नूंह जिले के विभिन्न स्कूलों में सप्लाई किए जाने थे। आरोपी अधिकारी पहले भी 2 लाख रुपए रिश्वत ले चुका है।
जिला हिसार निवासी शिकायतकर्ता, जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, ने इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया। तदनुसार, ब्यूरो की टीम ने रेड कर रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों काबू कर लिया।
आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।