उपायुक्त ने अधिकारियों से अंत्योदय मेलों में स्वीकृत आवेदन पत्रों पर हुई कार्यवाही की रिपोर्ट ली

December 10, 2021

उपायुक्त ने अधिकारियों से अंत्योदय मेलों में स्वीकृत आवेदन पत्रों पर हुई कार्यवाही की रिपोर्ट ली

ऑफलाइन आवेदनों को तुरंत ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए

हिसार, 10 दिसंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्वीकृत किए गए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने के साथ-साथ चयनित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ अविंलब मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अब तक आयोजित किए गए मेलों में स्वीकृत आवेदन पत्रों की संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ले रही थी। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान जिन चयनित व्यक्तियों ने अपने आवेदन पत्र ऑफलाइन जमा करवाए हैं, उन्हें शीघ्र ऑनलाइन करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ शीघ्र मुहैया करवाया जा सके। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को चयनित किया गया है। संबंधित व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोडक़र उनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त ने बैठक में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निगम, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, रोजगार विभाग, एग्रो इंडस्ट्रीज, विकास एवं पंचायत विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, डेयरी विकास प्रसंग, महिला विकास निगम, ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सहित विभिन्न विभागों में आए हुए आवेदन पत्रों की समीक्षा की और योजनाओं के तहत संबंधित व्यक्तियों को शीघ्र लाभान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, लीड़ बैंक मैनेजर विजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ दलबीर सैनी, सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ तथा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरुकुला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।