महाराजा अग्रसेन इंटीग्रेटेड एविएशन हब पर किया जाएगा मेंटेनेंस, रिपेयर तथा असेंबलिंग कार्य : डॉ कमल गुप्ता

January 22, 2022

महाराजा अग्रसेन इंटीग्रेटेड एविएशन हब पर किया जाएगा मेंटेनेंस, रिपेयर तथा असेंबलिंग कार्य : डॉ कमल गुप्ता

साफ सिटी-सेफ सिटी को बनाया जाएगा जन आंदोलन
ऑटो मार्किट की विभिन्न एसोसिएशनों ने किया डॉ कमल गुप्ता का नागरिक अभिनंदन

हिसार, 22 जनवरी  रवि पथ :

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा का निर्माण कार्य योजनाबद्ध ढंग से किया जा रहा है। हवाई अड्डे पर मेंटेनेंस, रिपेयर तथा असेंबल सहित अन्य सम्बद्ध कार्य किए जाएंगे।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री शनिवार को स्थानीय ऑटो मार्किट में आयोजित किए गए कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में लोगों की सुविधाओं के मद्घेनजर आरओबी, सडक़ निर्माण, बिजली, पेयजल, सिवरेज व्यवस्था सहित सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे हैं। सूर्य नगर एवं कैमरी रोड़ पर भी आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि शहर में योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए साफ सिटी-सेफ सिटी को जन आंदोलन बनाना होगा। ऑटो मार्किट में भी एक दिन नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
डॉ कमल गुप्ता ने ऑटो मार्किट एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र की सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुरानी ऑटो मार्किट स्कीम-3 में दुकानों की ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट की मंजूरी दिलाने, हुड्डा की तर्ज पर दुकानों के बेसमेंट पास करके राशि फिक्स करने, बरसाती नालें का समाधान करने, फेज-3 प्लाटो के लिए कमेटी गठित करने तथा चारदीवारी व गेट लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर के लिए 2 लाख रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का ऑटो मार्किट में विभिन्न एसोसिएशनों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन महावीर जांगड़ा, प्रताप मिस्त्री, एमसी कविता केडिया, प्रवीण केडिया, बंटी गोयल, अनूप गुप्ता, सुरेंद्र छिंदा, नरेश सिंगला, सुजीत कुमार, विकास जैन, सुरेश गोयल धूप वाला, मोहित गोयल, दीनदयाल गोरखपूरिया, भीमसेन, अजय जैन, राकेश, कृष्ण खटाना, जेडी मेहता, केके मेदान सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।