कोरोना महामारी : टूट रही संक्रमण की चैन, रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के पार

May 29, 2021

कोरोना महामारी : टूट रही संक्रमण की चैन, रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के पार

हिसार, 29 मई  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है और जिले का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से संक्रमण मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। कुछ दिनों पहले जिले का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के आसपास बना हुआ था अब वह 94.13 हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए नागरिकों मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की बार-बार सफाई आदि की दृढ़ता से पालना करनी होगी।

उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 168 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 443 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जि़ले में अभी तक 5 लाख 49 हजार 351 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 52 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 49 हजार 632 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 2 हजार 129 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 965 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट बढकऱ 94.13 प्रतिशत हो गया है।