इनेलो 25 सितंबर को जींद में नया रिकॉर्ड बनाने का काम करेगी : अभय चौटाला

August 21, 2021

इनेलो 25 सितंबर को जींद में नया रिकॉर्ड बनाने का काम करेगी : अभय चौटाला

कहा-भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में सरकार को घेरने की बजाय अपना दुखड़ा राया

इनेलो ने प्रदेश के सभी 90 हलकों के प्रभारियों व जिला प्रभारियों के सम्मेलन का किया आयोजन

हिसार  रवि पथ :

स्व. ताऊ देवीलाल की जयंती पर इनेलो 25 सितंबर को जींद मेंं एक नया रिकॉर्ड बनाने का काम करेगी। यह बात इनेलो प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज आजाद नगर में पार्टी के वरिष्ठ नेता केके गोदारा के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को इनेलो एक रिकॉर्ड तोड़ रैली का आयोजन कर स्व. ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि देने का काम करेगी। आज रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी 90 हलकों के प्रभारियों व जिला प्रभारियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी की रैली को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किए जाएंगे।
इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस विपक्षी दल होने का कर्तव्य नहीं निभा रही है। विधानसभा में आम जनता के मुद्दे उठाने की बजाय उसके नेता अपने निजी मुद्दे उठाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस के विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम जनता के मुद्दों की बजाय अपना दुखड़ा रोने का काम किया। विधानसभा में हुड्डा ने कहा कि जब वो विधानसभा में आ रहे थे तो पुलिस वालों ने उनके साथ बदतमीजी की। भूपेंद्र हुड्डा का जनाधार खत्म हो गया। उनका जनाधार गत दिवस दिख गया जब एक पुलिस वाले ने उनके गिरेबान पर हाथ डालने का काम किया। वहीं प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है कि वो इनेलो के एक कार्यकर्ता के खिलाफ भी इस प्रकार का कार्य कर सके।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश की जनता भाजपा से छुटकारा चाहती है। पार्टी सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला देश की जनता की आवाज को सुन कर देश के विपक्षी दलों को एकजुट कर कांग्रेस व भाजपा से अलग एक तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं इससे पूर्व पार्टी प्रदेश के सभी 90 हलकों के प्रभारियों व जिला प्रभारियों के सम्मेलन में प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने एक सितंबर से शुरू होने वाले सम्मेलनों को लेकर पार्टी जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों को जिम्मेवारी सौंपी। इन सम्मेलन में पार्टी के प्रत्येक हलका के कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।