राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की अनुपालना को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

September 28, 2020

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की अनुपालना को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

हिसार, 28 सितंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की अनुपालना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न बिदुंओ की समीक्षा की। उन्होंने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए ताकि जिला को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
उपायुक्त ने नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान करने और उनसे रिकवरी करने के संबंध में भी व्यापक अभियान चलाने को कहा। डोर-टूू-डोर कचरा इक_ïा करने को लेकर उन्होंने स्थानीय निकायों से विस्तृत रिपोर्ट ली। उपायुक्त ने कहा कि कचरा इक_ïा करने वाले वाहनों पर जीपीएस प्रणाली लगाई जाए। इस दिशा में लोगों को ठोस व गीला कचरा अलग-अलग रखने के संबंध में जागरूक किया जाए। इस कार्य के लिए संस्थाओं की भी मदद ली जा सकती है। कचरे का बेहतर प्रबंधन करके उसका आसानी से निस्तारण किया जा सकता है। इसके लिए स्थानीय निकायों की ओर से व्यापक योजना के तहत कार्य किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कचरे के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने नारनौंद, बास व सिसाय आदि क्षेत्रों में डंपिंग स्थल चिन्हित करने और वहां गढ्ढïे बनाकर शैड लगाने जैसे कार्य किए जाएं ताकि वहां कचरे का सही ढंग से निस्तारण हो सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कहीं पर भी कचरा इक_ïा करने के लिए अतिरिक्त वाहनों की आवश्यक्ता है तो वे उसकी मांग करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्लास्टिक/पॉलिथिन प्रदुषण का सबसे बड़ा कारण है। अत: इसके इस्तेमाल को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जाए और पॉलिथिन रखने वालों के चालान किए जाएं।
उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि कहीं पर भी कूड़े को आग न लगाई जाए, इसके लिए संबंधित निकायों द्वारा व्यापक कदम उठाए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण प्रदुषण की समस्या को लेकर काफी गंभीर है और प्रदुषण को रोकने के लिए विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी उपमंडलाधीश और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी इन दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसडीएम बरवाला राजेश कुमार, एसडीएम नारनौंद विकास यादव, एसडीएम हांसी बैलिना, सीटीएम अश्चीर नैन एवं प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।