डीएलएफ कॉलोनी का मुख्य रास्ता बंद होने से परेशान लोग उतरे सड़क पर
हिसार प्रकरण के चलते 5 दिन से बंद है मुख्य रास्ता, लोगों को हो रही है भारी परेशानी
लोगों ने डीसी रोहतक को सौंपा ज्ञापन, कहा डीसी साहब हमारी सुनवाई करो
रोहतक डीसी बोले, चिंता ना करें। आप लोगों की समस्या से हूँ वाकिफ, जल्द निकलेगा हल
रोहतक रवि पथ न्यूज़ रवि पथ :
हिसार प्रकरण के चलते डीएलएफ कॉलोनी का मुख्य रास्ता 5 दिन से बंद होने के कारण लोगों का धैर्य शनिवार को टूट गया। रास्ता बंद होने से परेशान सैकड़ों लोगों ने रोहतक डीसी कैप्टन मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा, डीसी साहब हमारी समस्या सुनो। रास्ता बंद होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का मांग पत्र लेने के बाद डीसी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द रास्ता खुलेगा। इससे पहले, डीएलएफ कॉलोनी से सैकड़ों की तादाद में लोग डीसी कैम्प ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने ज्ञापन लेते हुए कॉलोनी के लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि तथाकथित किसान आंदोलनकारियों ने स्टेट बैंक के पास कॉलोनी का मुख्य रास्ता ब्लॉक कर दिया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर टेंट लगाकर बैठे हैं, जिससे आना-जाना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारियों के कारण पुलिस प्रशासन ने कई जगह बैरिकेड लगाए हैं। यह तथाकथित आंदोलनकारी आने जाने वाली महिलाओं और बच्चियों के सामने ही मंच से अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। प्रतिदिन सुबह शराब की बोतलें धरना स्थल के आसपास बिखरी पड़ी मिलती हैं। उनका इस तरह भीड़ लगाना कोरोना की तीसरी लहर को भी आमंत्रित कर रहा है। कॉलोनी के लोगों में भय का माहौल है। लोगों को साल 2016 की पुरानी घटनाओं की यादें ताजा होने लगी हैं। लोगों ने डीसी को कहा कि जिस सड़क पर टैंट लगाया गया है। उसके आसपास दुकाने, स्टेट बैंक, कोर्ट और जिला खजाना कार्यालय भी हैं।
सभी लोग डर के साए में जी रहे हैं। आपसे प्रार्थना है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। डीएलएफ कॉलोनी के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने आश्वस्त किया कि आप लोग कतई चिंता ना करें। हम आपकी समस्या से अच्छी तरह वाकिफ हैं और जल्द ही समाधान निकलेगा। जिला प्रशासन समस्या के समाधान का हल निकालने में पहले से ही लगा हुआ है। डीसी के आश्वासन के बाद लोगों ने कहा कि अगर रास्ता नहीं खुला तो कॉलोनी के लोग भी टेंट लगा लेंगे। इस पर डीसी ने कहा कि किसी को टेंट लगाने की आवश्यकता नहीं है, जल्द समस्या का हल होगा। इस मौके पर नेता जी पार्क डीएलएफ कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीके पपनेजा, महासचिव सतीश कत्त्याल, गुलशन नारंग, अनिल सचदेवा, अमन अरोड़ा, सुमन सचदेवा, सनी हंस, जतिन मलिक, ऋषि मल्होत्रा, तरुण अरोड़ा, संजय दुरेजा, पुनीत कौशिक, राजकुमार, अनिल तायल, धर्मवीर मलिक, ईश्वर चंद सिंगला, मनीष दहिया, विकास यादव, सुरेंद्र, सोनम मिगलानी, प्रदीप फोगाट, राहुल राठी, सुनील सहगल, मोहित चौधरी, दीपक ग्रोवर, पवन आहूजा, डीएलएफ कॉलोनी रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत कॉलोनी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।