डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आदमपुर, उकलाना, मुगलपुरा, बरवाला, नारनौंद तथा हांसी का दौरा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण दिया।

November 21, 2020

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आदमपुर, उकलाना, मुगलपुरा, बरवाला, नारनौंद तथा हांसी का दौरा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण दिया।

निकट भविष्य में होने वाले पंचायती राज चुनाव में ही पिछड़ा वर्ग-ए को मिलेगा 8 प्रतिशत आरक्षण

हिसार, 21 नवंबर रवि पथ :

हरियाणा राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि पंचायती राज चुनाव में पिछड़ा वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर प्रदेश सरकार ने मेहनतकश वर्ग का मान-सम्मान बढाया है। उन्होंने कहा कि इस बार होने वाले पंचायती राज चुनाव से ही यह नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी। हर जिले में पिछड़ा वर्ग की सीटों के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्रा निकाला जाएगा।
वे आज आदमपुर, उकलाना, मुगलपुरा, बरवाला, नारनौंद तथा हांसी में पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित करने उपरांत पत्रकार वार्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल, भाजपा महामंत्री आशा रानी खेदड़, पूर्व विधायक वेद नारंग, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चैयरमैन सतबीर वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रमों के दौरान पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि वे 29 नवंबर को पूराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करें।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस बार के विधानसभा सत्र में अनेक ऐतिहासिक बिल पास हुए हैं। इनमें पिछड़ा वर्ग ए को पंचायती संस्थाओं को आठ प्रतिशत आरक्षण देना, महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देना, हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के नौजवानों को 75 प्रतिशत आरक्षण देना शामिल है। इन ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर आगामी 29 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त पिछड़ा वर्ग समाज की ओर से आयोजित होने इस समारोह में अनेक सांसद, मंत्रीगण एवं विधायक भी शिरकत करेंगे।
अपने संबोधन में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण का प्रावधान कर पिछड़े तबके को राजनीति में आगे बढऩे का बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस बिल में यह प्रावधान भी किया गया है कि हर जिला परिषद व पंचायत समिति में पिछड़ा वर्ग को कम से कम आठ प्रतिशत आरक्षण या दो सीटें अवश्य दी जाएंगी। प्रदेश में दस जिला परिषद और 31 पंचायत समितियां ऐसी थी, जिनमें बीसी-ए वर्ग को एक ही सीट मिलती थी। अब दो सीटें होने से यह आरक्षण बढकऱ 11 से 12 प्रतिशत के आसपास हो जाता है। इस मौके पर डॉ. जितेन्द्र अहलावत, एसडीएम अश्वीर नैन, उकलाना में ईश्वर मालवाल, रामफल नैन, सूरजभान, मांगेराम, जितेन्द्र कपूर, कुलदीप, भले राम, धर्मवीर मुगलपूरा, मण्डल अध्यक्ष संदीप धमीजा, रामकुमार रानोलिया, सूरजभान, बरवाला में पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू, भीमसेन वर्मा, रामचंद्र, रामदास, पवन शर्मा, सज्जन गर्ग, मास्टर निहाल, डॉक्टर वजीर, मनीष गोयल, आदमपुर में मार्केट कमेटी चैयरमेन सुखबीर डूडी, वाइस चेयरमैन लक्ष्मी देवी, निगरानी समिति अध्यक्ष मुनीष ऐलावादी, ब्लॉक समिति सदस्य सरोज, जिला पार्षद राजेश बगला, मनरूप, मुगलपुरा में सरपंच जोगेंद्र, रोशनी देवी, सुल्तान, सतबीर, बलजीत सरपंच, दीपक, सुनीता, ओमप्रकाश, सुनील नारनौंद में नरेश, सुरेश एमसी, कुलदीप गौतम एमसी, पूनम एमसी, सुषमा पांचाल, कांता देवी, जगदीश, फूलसिंह, हांसी में पूर्व चेयरमैन राजपाल यादव, रिंकू सैनी, धर्मवीर, राजीव बंसल, प्रेम वर्मा, राजमल वर्मा, सुभाष, सुजीत यादव, नरेन्द्र मलिक, अशोक सैनी, मंजू टुटेजा, नेहा धवन, नवजोत, मीना चौधरी, प्रवीन गोदारा, जयबीर सिहाग, शेरसिंह, दिवान, रामसिंह आदि उपस्थित रहे।