पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से खैरी में रक्तदान शिविर आयोजित
ग्रामीणो ने बैंक की बेहतर सेवाओं की सराहना की
उकलाना रवि पथ न्यूज़ :
पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से खैरी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसकी शुरूआत पंजाब नैशनल बैंक उकलाना के वरिष्ठ प्रबंधक सज्जन सिंह कुंडू व शहीद भगत सिंह युवा क्लब खैरी ने की।उन्होनें कहा कि बैंक व क्लब ने रक्तदान शिविर लगाकर एक नेक कार्य किया है। उन्होनें कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर उन लोगों के लिए वरदान साबित होते है, जिन्हें रक्त की एक एक बूंद की आवश्यकता होती है।
वहा पर उपस्थित लोगों से डिजिटल ट्रांजेक्शन को अपनाने का आव्हान किया। साथ ही जनता से आग्रह किया है कि पीएनबी द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में और रक्तदान जैसे महादान मे अपना एक अनमोल योगदान दे। उन्होंने डिजिटल इंडिया अभियान में सहभागी बनने के लिए BHIM App (भीम एप) डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने की सलाह दी।
रक्तदान शिविर में वहां पर उपस्थित खैरी गाँव के निवासियों ने स्वेच्छा से 60 यूनिट रक्त दान किया गया तथा ब्लड डोनर्स को ब्लड बैंक की तरफ से डोनर सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
इस अवसर पर मास्टर विनोद शर्मा, मंदीप कुंडू, मास्टर प्रवीण, अशोक, कृष्ण कुंडू, भरत सिंह, नितिन कुंडू, डॉक्टर बलवंत व क्लब सदस्य भी उपस्थित रहे |