रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा : रणजीत सिंह

January 27, 2020

रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा : रणजीत सिंह
ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने गांव नियाना में किया म्हा रक्तदान शिविर का शुभारंभ
रक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
हिसार, 27 जनवरी रवि पथ ब्यूरो
हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त की बूंद किसी अन्य व्यक्ति का जीवन बचा सकती है। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह आज गांव नियाणा में निर्भय सेना द्वारा आयोजित महा रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्त इक_ा किया गया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रक्त को न तो किसी मशीन अथवा फैक्ट्री में बनाया जा सकता है और न ही इसका कोई अन्य विकल्प है। रक्त की उपलब्धता केवल रक्तदान के माध्यम से ही संभव हो सकती है। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों, बीमार और गर्भवती महिलाओं को रक्त की आवश्यकता होती है जिसके न मिलने पर कई बार जान का जोखिम भी रहता है। ऐसी स्थिति में रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है और यह मानवता की सर्वोत्तम सेवा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि नियमित अंतराल पर हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली सुविधाओं को बढ़ाने और बिजली की कमी को दूर करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं जिनका असर आमजन को 6 महीने के भीतर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बिजली लाइन लोस कम होकर 14 से 15 प्रतिशत के स्तर पर आ गया है। लाइन लोस नियंत्रित होने की स्थिति में बिजली की दरों को कम किया जा सकता है ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि बिजली और सिंचाई के लिए पानी जमीदार के लिए मूलभूत जरूरतें हैं और इनकी पर्याप्त आपूर्ति करने के लिए सरकार कृत संकल्प है। गरीब वर्ग को योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे बिल समय पर भरें और लाइन लोस को कम करने में सरकार व बिजली निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वह हर महीने 5 तारीख को हिसार में जिला मुख्यालय पर खुला दरबार लगाते हैं। इस दिन कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मिल सकता है।
इस अवसर पर निर्भय सेना के राष्टï्रीय अध्यक्ष हरीश चौधरी, कार्यक्रम संयोजक अनिल ग्रोवर, प्रो. मंदीप मलिक, संदीप यादव, रामचंद्र गुप्ता, सुभाष ढिंगड़ा, एडवोकेट प्रेम चौधरी, सुल्तान सिंह, बीआर कंबोज, नंबरदार कृष्ण सहरावत, सुरेंद्र पंघाल व दिलबाग हुड्डïा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।