रक्त की एक बूंद जरूरतमंद को नया जीवन देती है: हरबीर सिंह

March 23, 2021

रक्त की एक बूंद जरूरतमंद को नया जीवन देती है: हरबीर सिंह

भिवानी 23 मार्च  रवि पथ :

शहीदी दिवस पर स्थानीय सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वक्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी के सौजन्य से 174वें  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर में नगराधीश हरबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला अफजाई किया। शिविर महंत चरणदास के सानिध्य में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर नगराधीश हरबीर सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। रक्तदान अनेक बीमारियों से बचाता है।  हमें रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि गलत भ्रांतियों एवं जागरूकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है।

महंत चरणदास ने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ आप रक्त देकर दूसरे की जान बचाते हैं बल्कि इससे आपकी सेहत को भी फायदा होगा है। इससे आप मानसिक रूप से भी प्रफुल्लित होते हैं। आयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि ब्लड कैंप में 60 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ तथा रक्तदान शिविर में द भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, राजा राम सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी व राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर  प्राचार्य सविता घनघस, डॉ मोनिका सांगवान, रेडक्रॉस से विकास शर्मा. समाजसेवी रीतिक वधवा, ब्लॉक समिति चेयरमैन विकास काटपालिया, समाजसेवी शिवदत्त चांदना, निर्मला, अमित कुमार, सागर सिंह, इंदरपाल, कालू राजेश जांगड़ा, विजय मल्होत्रा सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।