रक्तदान करना है सच्ची मानव सेवा : बलराज कुंडु

August 30, 2020

रक्तदान करना है सच्ची मानव सेवा : बलराज कुंडु

सिंघवा गांव में लगाये ब्लड डोनेशन कैम्प में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक कुंडू

गांव के युवाओं के साथ-साथ लड़कियों ने भी किया रक्तदान

महम, 30 अगस्त  रवि पथ :

रक्तदान करना दुनियां में सबसे बड़े पुण्य का कार्य है और युवाओं को ऐसे कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि आपके दान किए गए रक्त से किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने यह बात आज सिंघवा गांव में “युवा ग्राम वेलफेयर सोसायटी” द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेशन कैम्प में आये रक्तदाताओं और मौजिज ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। सोसायटी के प्रधान डॉ. अशोक कुमार और ग्राम सरपंच नरेश कुमार की तरफ से इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे विधायक बलराज कुंडू का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा उद्दमी सुभाष ग्रोवर भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।

विधायक कुंडू ने रक्तदाताओं को उनके इस पुनीत कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए रक्त दान को सबसे बड़ा दान बताया और रक्तदान करने वाली गांव की बेटियों नीरज, कमलेश व सुशील की भी खूब सराहना की । ग्राम सरपंच नरेश कुमार और आयोजकों की तरफ़ से मुख्यातिथि बलराज कुंडू और सुभाष ग्रोवर को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि की ओर से रक्त दाताओं और इसमें सहयोग करने वालों को भी मंच से सम्मानित किया।
इस मौके पर सोसायटी के सचिव सोनू सिंह, ईश्वर सिंह, दर्शन, विजय, राकेश, मृणाल, धर्मेंद्र, सोमबीर, अमित आदि युवा कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे।