वैक्सीनेशन के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा: अभय चौटाला

October 23, 2021

वैक्सीनेशन के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा: अभय चौटाला

ऐलनाबाद में केवल इनेलो की लहर चल रही है

भाजपा जानती है कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र अभय सिंह चौटाला का क्षेत्र है जहां से जानबूझकर भेदभाव किया गया

सिरसा, 23 अक्तूबर रवि पथ :

इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा पूरे देश में वैक्सीनेशन के नाम पर राजनीति कर रही है जबकि लोकतंत्र में यह किसी भी सरकार का दायित्व होता है कि वह अपने देश की जनता का स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने का काम करे।

वे शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव मिर्जापुर थेड़, बुढ़ीमेड़ी, प्रतापनगर, अमृतसर कलां, अमृतसर खुर्द, मिर्जापुर, थोबरियां, दया सिंह थेड़, तलवाड़ा व ऐलनाबाद शहर में लोगों की जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा यह नहीं बताती कि इसके नाम पर उसने कितना पैसा एकत्रित किया है। वैक्सीनेशन के नाम पर भाजपा बढ़-चढक़र प्रचार कर रही है और अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता झूठी वाहवाही बटोरने के लिए लोगों के बीच ओच्छे हथकंडे अपना रहे हैं मगर ऐलनाबाद की जनता उन्हें मुंह नहीं लगाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि ऐलनाबाद में केवल इनेलो की लहर चल रही है और इस लहर में उन्हें छोडक़र सभी पार्टियों के प्रत्याशी बह जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इनेलो चौधरी देवी लाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है किसान व कमेरे के हितों के लिए संघर्ष करती है। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले सात सालों से हरियाणा में भाजपा की सरकार है और इस दौरान उन्होंने बार-बार हरियाणा विधानसभा में ऐलनाबाद के अंतिम छोर पर बसे गांवों की अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने की आवाज उठाई मगर सरकार ने सदैव उनकी बातों की अनदेखी की और आज वह किसान हितैषी बनने का ढोंग रच रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ गांवों के लोगों को राजस्थान से एक हजार रुपए प्रति टेंकर के हिसाब से पेयजल मंगवाकर पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है, खेती के लिए नहरों में जानबूझकर पानी नहीं छोड़ा जाता, मगर स्वयं को जनहितैषी सरकार कहलाने वाली भाजपा ने कभी भी आमजन की इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश नहीं की क्योंकि भाजपा जानती है कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र अभय सिंह चौटाला का क्षेत्र है जहां से जानबूझकर भेदभाव किया गया। उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा उनसे भेदभाव करे मगर उनके क्षेत्र की जनता के साथ इस प्रकार का रवैया उन्हें बर्दाश्त नहीं है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री भागीराम, जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करिवाला, पूर्व मंत्री हंसराज जोसन, जसवीर सिंह जस्सा, विनोद दड़बी, मोहन लाल झोरड़, हरपाल सिंह, हंस राज बेगू मोजूद थे ।