सरकार को 18 सितंबर तक का दिया अल्टीमेटम, आढ़तियों की गोहाना रैली रही कामयाब : राजेश बिठमड़ा

September 10, 2022

सरकार को 18 सितंबर तक का दिया अल्टीमेटम, आढ़तियों की गोहाना रैली रही कामयाब : राजेश बिठमड़ा

गोहाना रवि पथ न्यूज़ :

अपनी मांगों को लेकर आढ़तियों ने गोहाना की अनाज मंडी में सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। उकलाना कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राजेश बिठमड़ा ने गोहाना की अनाज मंडी में आढ़तियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। राजेश बिठमड़ा ने कहा कि गोहाना की रैली बहुत ही कामयाब रही। इस रैली के दौरान सरकार को 18 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है अगर 18 सितंबर तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 19 सितंबर को हरियाणा बंद कर दिया जाएगा। उकलाना कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राजेश बिठमड़ा ने बताया कि उकलाना से भी 200 से के करीब आढ़तियों ने गोहाना रैली में पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि आढ़तियों के खिलाफ लगातार सरकार द्वारा लाए जा रहे कानून आढ़तियों को बेघर करने जैसे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते आढ़तियों की बात नहीं सुनी तो आने वाले समय में इसका परिणाम सरकार के लिए सही नहीं होगा।