रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का कार्य जल्द पूरा हो : सांसद बृजेंद्र सिंह

December 3, 2021

रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का कार्य जल्द पूरा हो : सांसद बृजेंद्र सिंह

दिल्ली रेल मंडल के अधिकारियों के समक्ष नई रेल सेवाएं आरंभ करने तथा पहले से चल रही गाडिय़ों का विस्तार करने जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की

हिसार, 03 दिसंबर  रवि पथ :

हिसार लोक सभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का कार्य जल्द पूरा किए जाने, नई रेल सेवाएं आरंभ करने, पहले से चल रही गाडिय़ों का विस्तार करने जैसे विषयों पर दिल्ली रेल मंडल के अधिकारियों से गहनता से बातचीत की है। उन्होंने ट्रेनों के सुगम संचालन व यात्री सुविधा हेतु अपने सुझाव देते हुए रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का विद्युतिकरण करते हुए इसे जल्द से जल्द से पूरा किए जाने तथा रोहतक-हांसी लाइन पर बन रहे सोरखी स्टेशन को हाल्ट स्टेशन की बजाए क्रासिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए कहा है।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि गाडी संख्या 02329/30 सियालदाह-आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का हिसार (वाया रोहतक) तक विस्तार किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह गाडी बिना किसी मेंटेनेंस के दिल्ली यार्ड में लगभग 13 घंटे खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि सांसद अरविन्द शर्मा, धरमबीर सिंह तथा डीपी वत्स द्वारा भी इस गाडी की मांग की गई है। उतर पश्चिम रेलवे व रेलवे बोर्ड द्वारा भी इस प्रस्ताव पर सहमति दी गई थी। इस गाडी के विस्तार से पश्चिम बंगाल समेत पूर्वी राज्यों से जुड़ने में मदद मिलेगी। इसी प्रकार से सांसद ने गाड़ी संख्या 06077/78 कोयंबटूर-हजरत निजामुद्दीन-कोयंबटूर कोंगू एक्सप्रेस का विस्तार रोहतक होते हुए हिसार किए जाने की बात कही है, क्योकि हिसार स्टेशन पर आधुनिक ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट के साथ वाशिंग यार्ड उपलब्ध है।
सांसद बृजेंद्र द्वारा गाड़ी संख्या 04509/10 लुधियाना-जाखल-लुधियाना पैसेंजर व गाड़ी संख्या 04431/32 दिल्ली-जाखल-दिल्ली एक्सप्रेस का जाखल-उकलाना होते हुए हिसार तक विस्तार किए जाने का प्रस्ताव भी दिया गया है। साथ ही जींद से उचाना-नरवाना होते हुए कुरुक्षेत्र के लिए नई डेमू रेल सेवा तथा दिल्ली से अमृतसर (वाया उचाना) दैनिक रेल सेवा का संचालन किए जाने की मांग भी रखी गई है। उन्होंने गाड़ी संख्या 04733/34 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस गाड़ी को गाडी संख्या 04436 मेरठ-रेवाड़ी एक्सप्रेस व 54416 रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर के साथ मर्ज किए जाने का भी विषय अधिकारियों के समक्ष रखा।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कोविड महामारी से पूर्व चल रही गाड़ी संख्या 54309/10 दिल्ली-हिसार-दिल्ली पैसेंजर व गाड़ी संख्या 54315/16 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी (वाया सादुलपुर) पैसेंजर ट्रेन का पुन: संचालन किए जाने को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।