29 मई कुरुक्षेत्र रैली को लेकर हलका उकलाना में सोलंकी भी हुए सक्रिय
उकलाना रवि पथ न्यूज़ :
29 तारीख को कुरुक्षेत्र में अब बदलेगा हरियाणा आयोजित रैली के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। हलका उकलाना के एससी सेल के अध्यक्ष कमल सोलंकी ने भी 29 तारीख को कुरुक्षेत्र में आयोजित रैली के लिए हलके के कई गांव का दौरा किया और निमंत्रण दिया। हलका उकलाना के गांव किरमारा में पहुंचकर उन्होंने लोगों से 29 तारीख को कुरुक्षेत्र में आयोजित अब बदलेगा हरियाणा रैली में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ सीताराम एवं जगदीश तायल सहित कई आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हलका उकलाना के गांव किरमारा में लोगों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश तायल एवं सीताराम ने भी लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में 29 तारीख को कुरुक्षेत्र पहुंचे। हलका उकलाना में एससी सेल के अध्यक्ष कमल सोलंकी काफी सक्रिय नजर आए उनकी अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक महिलाएं पुरुषों सहित युवाओं ने भी भाग लिया। सभी ने कमल सोलंकी और आम आदमी पार्टी के नेताओं को विश्वास दिलाया कि 29 तारीख को हलका उकलाना से बड़ी संख्या में लोग कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।