राफेल की डकैती का सच होगा जल्द जनता के सामने: डॉ.अशोक तंवर
रवि पथ ब्यूरो*चंडीगढ़, 10 अप्रैल*
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक तंवर ने देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राफेल डील से संबंधित केन्द्र की मोदी सरकार की प्रारंभिक आपत्तियों को खारिज करने का स्वागत किया है। डॉ.तंवर ने सवाल करते हुए कहा कि मोदी सरकार अब अपने बचाव में किस धारा का सहारा लेगी, जिससे उसकी राफेल सौदे की खरीद से संबंधित घोटाले का खुलासा ना हो।
डॉ. तंवर ने कहा कि 56 ईच का सीना रखने वाले नरेन्द्र मोदी हर जगह सरेआम कहा करते थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल सौदे में क्लीनचिट मिल गई है और कांग्रेस को क्या सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नही है। उन्होने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा बुधवार को दिए निर्णय से दो-तीन चीजें साफ हो गई है कि एक तो चौकीदार………है। दूसरा इन्होने देश की सेना के साथ धोखा किया है, इसलिए वे धोखेबाज भी है और अपना जुर्म छिपाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते है क्योकि उनकी शिक्षा-दीक्षा ही शायद जुर्म की पाठशाला में हुई है, इसलिए ही तो वे देश के सर्वोच्च न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। डॉ.तंवर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शर्म आनी चाहिए क्योकि उनके हर झूठ का परत-दर-परत जनता के सामने रोज खुलासा हो रहा है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की रगों में महात्मा गांधी का बलिदान एवं उन द्वारा दिखाए गए सत्य के रास्ते पर चलने की परंपरा है, इसलिए कांग्रेस हमेशा सच के साथ चलकर संघर्ष करना जानती है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता से चाहे कितना भी झूठ बोल ले, लेकिन उनकी राफेल की डकैती का सच जनता के सामने जरूर आएगा और दस लाख का सूट पहनने वाले चौकीदार का सच जनता के सामने होगा।