4 व 5 अप्रैल को सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) के रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा

April 1, 2019

4 व 5 अप्रैल को सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) के रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा

रवि पथ ब्यूरो भिवानी, 01 अप्रैल, 2019 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2019 में परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी के रद्द विषयों की पुन: परीक्षा 04 अप्रैल व 05 अप्रैल को दोपहर 12:30 से सायं 03:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगीं।

 


यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, एचसीएस ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में दी। सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुन: परीक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि 04 अप्रैल को सैकेण्डरी (10वीं)के हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, उर्दू, संगीत हिंदुस्तानी (वोकल) एवं सीनियर सैकेण्डरी (12वीं) के रसायन विज्ञान विषय तथा 05 अप्रैल को सैकेण्डरी के सामाजिक विज्ञान व संस्कृत एवं सीनियर सैकेण्डरी के अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक), हिंदी (कोर), गणित, भूगोल, लोक प्रशासन, ललित कला (सभी विकल्प), लेखांकन, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा संचालित होगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि सम्बन्धित विद्यालयों को पुन: परीक्षा की जानकारी उनकी पंजीकृत ई-मेल आई.डी. पर दे दी गई है तथा मुक्त विद्यालय (सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी) से सम्बन्धित परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरते समय दिए गए मोबाईल नम्बरों पर सूचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त रद्द किए गए परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है, जिससे सम्बन्धित विद्यालय एवं परीक्षार्थी पुन: परीक्षा के लिए नये परीक्षा केंद्रों पर निश्चित तिथि व समय पर रद्द विषयों की परीक्षा देना सुनिश्चित कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि परीक्षाओं में नकल-रहित प्रविष्ठ होकर बच्चे अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं, नकल की बुराई को तिलाजंलि दें और मेहनत व ईमानदारी के पथ पर अग्रसर होकर अपनी योग्यता के बलबूते से समाज में अपना स्थान, अपनी पहचान बनाएं।
उन्होंने बताया कि नकल का रास्ता गलत है, जिससे बच्चे अपना वर्तमान व भविष्य खराब कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड शिक्षा व परीक्षा में सुधार लाने के लिए व नकल को जड़मूल समाप्त करने के लिए कृत संकल्पित है। नकल पर अभूतपूर्व सख्ती के चलते पुन: परीक्षा केंद्रों पर पूरे समय के लिए विशेष उडऩदस्ते बैठाये जायेंगे एवं पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। जिनके चलते नकल में संलिप्त परीक्षार्थियों को पकड़ लिया जाएगा और उन पर यूएमसी दर्ज किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि बच्चों और उनके माता-पिता व अन्य नाते-रिश्तेदार को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज प्रतियोगिता का युग है और ऐसे वक्त में समाज में अपना स्थान बनाने के लिए योग्यता का होना परमावश्यक है। इसमें नकल काम नहीं करेगी, अकल ही असल मायने में लाभकारी रहेगी।