पांचवां देवव्रत वाशिष्ठ स्मृति पुरस्कार हिसार के वरिष्ठ पत्रकार ऋषि सैनी को

March 7, 2022

पांचवां देवव्रत वाशिष्ठ स्मृति पुरस्कार हिसार के वरिष्ठ पत्रकार ऋषि सैनी को

जर्नलिस्ट क्लब के 13 मार्च को होने वाले वार्षिक समारोह में दिया जायेगा पुरस्कार

भिवानी रवि पथ :

जर्नलिस्ट क्लब भिवानी का वार्षिक समारोह 13 मार्च को भिवानी में  होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के प्र्रधान ईश्वर धामु ने बताया कि इस समारोह में पांचवां देवव्रत वाशिष्ठ पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस बार यह पुरस्कार हिसार के सांध्य दैनिक नभछोर के सम्पादक ऋषि सैनी को दिया जायेगा। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा स्थापित यह पुरस्कार हर वर्ष ऐसे पत्रकार को दिया जाता है, जिसका पत्रकारिता में तीस साल का सक्रिए अनुभव हो और उसका हिंदी पत्रकारिता में अपना विशेष योगदान हो। उन्होने बताया कि ऋषि सैनी के नाम का चयन क्लब द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया गया है। इस समिति में रविन्द्र वर्मा, गुलशन वर्मा और अनिल यादव शामिल थे। धामु ने बताया कि  कुसुमेश्वर महोदव मंदिर के श्रीमहंत आचार्य माई जी महाराज के सांनिघ्य में आयोजित इस समारोह में भिवानी के उपायुक्त आरएस ढिल्लो, दिनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टेक्रोलोजी के कुलपति डाक्टर राजेन्द्र कुमार अनायत, हरियाणा हिंदी साहित्य अकादमी के निदेशक डाक्टर चन्द्र त्रिखा और शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर जगबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होने बताया कि इस समारोह में क्लब के सदस्यों को पांच लाख के बीमे की पॉलिसी भी वितरित की जायेगा। समारोह में हिंदी और उर्दू के गजलकार विजेन्द्र गाफिल को सम्मानित किया जायेगा। क्लब के प्रधान ने बताया कि आज हुई मासिक बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी दी गई हैं।