मार्च परीक्षा के लिए विद्यालयी व स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के दो नवंबर से आवेदन होंगे लाइव

मार्च परीक्षा के लिए विद्यालयी व स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के दो नवंबर से आवेदन होंगे लाइव

भिवानी रवि पथ :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी पूर्ण विषय/आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार/कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय से संबंधित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन दो नवंबर से बोर्ड की वेबसाइट पर लाइव होंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन दो नवंबर से एक दिसंबर बिना विलंब शुल्क भरे जाएंगे। 100 रुपये विलंब शुल्क सहित दो से आठ दिसंबर, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित नौ से 15 दिसंबर और एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 16 से 22 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। सेकेंडरी परीक्षा नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 650 माइग्रेशन शुल्क सहित व 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क प्रायोगिक विषय के लिए एक मुश्त सभी श्रेणी परीक्षार्थी निर्धारित किया है।