जाखल जंक्शन रेलवे खानपान वैंडरो ने दिया ईमानदारी का परिचय।

March 15, 2022

जाखल जंक्शन रेलवे खानपान वैंडरो ने दिया ईमानदारी का परिचय।

चाय की कैंटीन स्टेशन पर छूटा बैग व जरूरी समान कागजात पैसे

जाखल रवि पथ न्यूज़ :

जाखल जंक्शन स्टेशन पर रेलवे वैंडरो ने यात्री का 40,000 नगदी 2, एंड्राइड फोन तीन, आधार कार्ड, पैन कार्ड महिला घड़ी जरूरी कागजात व अन्य सभी सामान को रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से रेल यात्रियों को सौंपकर ईमानदारी का परिचय दिया।

जाखल रेलवे खानपान के वैंडर प्रधान प्रधान संजय कुमार, व रेलवे खानपान वेंडर काकू संजय व अन्य ने बताया कि सुबह दिल्ली की तरफ जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस के रेल यात्री उनके साथ, उनकी लड़की रेलवे स्टेशन पर चाय के कैंटीन पर चाय पीने व सामान हेतु सहित स्टेशन पर उतरे जहां लड़की के द्वारा बैग में पैसे स्टेशन पर ही बैग सहित व अन्य कागजात छोड़ गए परंतु रेलवे कर्मचारी व अन्य रेलवे खानपान वैंडरो द्वारा आरपीएफ सुरक्षा बल प्रभारी को अवगत करवाया गया।वहीं मौके पर पहुंची रेलवेेे पुलिस प्रशासन द्वारा बैग की तलाशी दौरान उसमें 40,000 नगदी व दो एंड्रॉयड फोन,जरूरी पैन कार्ड, आधार कार्ड बने कागजात मिले। जिसके तहत
रेलवे वैंडरो ने बताया कि उन यात्रियों को भी इस बारे अवगत करवाया गया और यात्रियों ने नरवाना पहुंचते ही वहां से ट्रेन वापसी पकड़ी और जाखल रेलवे स्टेशन पर रेलवे जाखल आरपीएफ सुरक्षा बल चौकी में पहुंचे जहां पर उन्हें उनका सारा समान उनके बयान के आधार पर जांच कर उन्हें उनका सामान सौंप दिया गया।

क्या बोले रेलवे यात्री,,
कमलेश श्याम मंत्री, ने बताया कि वह वैष्णो देवी से मत्था टेक कर दिल्ली वाया चित्तौड़गढ़ को जा रहे थे और वहीं के निवासी वे रहने वाले हैं जब आज सुबह वह जाखल रेलवे स्टेशन पर खान-पान संबंधी सामान लेने के लिए उतरे तो उनकी लड़की स्टेशन पर ही बैग भूल गई परंतु रेलवे वेंडरों की सतर्कता से उन्हें अवगत करवाया गया व उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर वापस आकर यात्री ने अपने बैग में समान की चिन्हित किया
जिसके तहत रेल यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल रेलवे खानपान वेंडरों का उन्होंने ने धन्यवाद आभार जताया।

क्या कहते हैं रेलवे आरपीएफ सुरक्षा बल प्रभारी
रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी सुशील कुमार ने बताया रेलवे वेंडरों को आज रेलवे स्टेशन चाय के कैंटीन पर एक बैग मिला था, जिस पर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता देखते हुए यात्रियों को इसके प्रति अवगत करवाया गया और उन्हें उनका सभी पूरा समान चिन्हित करवा कर सौंप दिया गया है।