बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में 42 स्कूलों के 176 बच्चों ने भाग लिया।

October 12, 2021

बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में 42 स्कूलों के 176 बच्चों ने भाग लिया।

हिसार, 12 अक्टूबर  रवि पथ :

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कलश/थाली सजाओं, सुलेख एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी 42 स्कूलों के 176 बच्चों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई रंगोली गु्रप (कक्षा 9-10) में महक ने प्रथम, वर्षा ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली ग्रुप (कक्षा 11-12) सोनीया ने प्रथम, विशाखा ने द्वितीय तथा कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाली/कलश सजावट ग्रुप (कक्षा 9-10) पूनम ने प्रथम, इलाक्षी ने द्वितीय तथा पायल तृतीय स्थान पर रही। थाली/कलश सजावट ग्रुप (कक्षा 11-12) जिया प्रथम, सिवानी रावत द्वितीय तथा खुशी तृतीय स्थान पर रही।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि फैंसी ड्रेस गु्रप प्रतियोगिता में पावनी ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय स्थान पर रही। कले मॉडलिंग गु्रप (कक्षा 0-5) में तानिशा प्रथम, दिविता द्वितीय तथा रितिका तृतीय स्थान पर रही। कले मॉडलिंग ग्रुप (कक्षा 6-8) जयेश प्रथम, शुभम द्वितीय तथा प्रेरणा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार सुलेख हिंदी/अंग्रेजी गु्रप (कक्षा 0-5) सुनिधि प्रथम, सलोनी द्वितीय तथा सिया तृतीय स्थान पर रही। सुलेख हिंदी/अंग्रेजी (कक्षा 6-8)सकीना प्रथम, पलक द्वितीय तथा कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।