डिप्टी सीएम की घोषणा, उचाना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित

March 23, 2022

डिप्टी सीएम की घोषणा, उचाना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित

सरकारी नौकरियों की ए, बी, सी श्रेणी में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटा करवाया जाएगा बहाल – दुष्यंत चौटाला*

जींद 23 मार्च  रवि पथ :

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकारी नौकरियों की ए, बी तथा सी श्रेणी में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटे को पुन: बहाल करवाया जाएगा और उचाना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 33 फुट उंची प्रतिमा बनवाई जाएगी । दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणाएं उचाना में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित मैराथन दौड़ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए की। यह कार्यक्रम उचाना के शिवानिया पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया ।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मैराथन दौड़ में उमड़े विशाल जन समूह को संबोधित करते कहा कि नगूरां से बधाना तक बनी सड़क का नामकरण शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम से कर दिया गया है। उन्होंने उपायुक्त डॉ मनोज कुमार से कहा कि वे कल से ही इस सड़क पर शहीद कैप्टन पवन कुमार के नामकरण का पत्थर स्थापित करवाना सुनिश्चित करें ताकि इस क्षेत्र की इस शहीद को सरकार की ओर से उचित सम्मान दिया जा सके। इसके वे पूर्ण रूप से हकदार हैें। उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहें हैं। राष्ट्र हमेशा इनका ऋणी रहेगी। डिप्टी सीएम ने मैराथन में अव्वल रहने वाले धावकों को सम्मानित करते हुए कहा कि युवाओं को नशाखोरी छोड़कर खेलों की ओर अपना रुझान बढ़ाना चाहिए, क्योंकि खेलों में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की बदौलत ही प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का काम किया है। इस खेल नीति की बदौलत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अनेक विभागों में सरकारी पदों पर नौकरियां मिली है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में बच्चों, युवा, बुजुर्गो तथा महिलाओं ने भाग लेकर यह साबित कर दिया है कि हरियाणा प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो युवा खेल, चिक्त्सिा, शिक्षा, अनुसंधान इत्यादि क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहते है, उनकों राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को लगातार उंचा उठाने का प्रयास करते रहना चाहिएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विशेष फोकस किया जा रहा है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, हरियाणा सरकार में चेयरमैन राजदीप फौगाट, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान, जेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, भाग सिंह छातर, जगदीश सिहाग, दलबीर धनखड़, सुमित राणा, बिट्टू नैन, सुमित राणा, विश्ववीर नंबरदार, जोरा सिंह डूमरखां तथा जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।