आप नेताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
आजादी के 75 साल के बाद भी अधूरे हैं भगत सिंह के सपने : अनुराग ढांडा
हिसार, 28 सितंबर रवि पथ :
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बुधवार को शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा और संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ा कर नमन किया।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी शहीद भगत सिंह के सपने अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शहीद भगत सिंह के सिद्धांतों को आगे लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि वे आखरी दम तक गरीबों और जरूरतमंदों के हकों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।