किसान के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही केंद्र सरकार : धनखड़

June 9, 2021

किसान के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही केंद्र सरकार : धनखड़

चंडीगढ़, 9 जून 2021  रवि पथ :

साल 2021 -22 खरीफ की फसल पर एम एस पी बढ़ाने पर केंद्र का आभार प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए है l किसान की आय में बढ़ोतरी और उसके जीवन स्तर में सुधार भाजपा का लक्ष्य है , जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है l केंद्र सरकार के खरीफ की फसल के समर्थन मूल्य में बढौतरी करते हुए यह बताया है कि किसान के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है l


बढ़े हुए समर्थन मूल्य के निर्णय का स्वागत करते हुए धनखड़ ने बताया कि केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य को 72 रूपये, तिल के भाव में 452 रूपये उड़द के भाव में 300 रूपये तक बढ़ाकर खेती को लाभकारी बनने की तरफ बढ़ाया है l मोदी सरकार पिछले सात साल से किसानों की फसल पर 50 प्रतिशत लाभकारी मूल्य देने पर काम कर रही है l धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के किसान कपास उगाते है कपास किसानों के दाम में 211 रुपया 200 ₹ मध्यम और लंबे रेशे की कपास में बढ़ोतरी की गई है । बजरा पिछली बार 78 करोड़ क्विंटल ख़रीदा गया है , हमारे दक्षिणी हरियाणा के किसान बाज़रा उगाते है । बाजरा के एम एस पी में 100 ₹ की बढ़ोतरी की गई है । बाजरा लाभांश में सबसे ऊंचे पायदान पर हैं । जिसका लाभांश 85 % है । केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने लिये सतत प्रयास कर रही हैं । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान की हर समस्या के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने दुबारा बातचीत के लिये द्वार खोलकर किसानों से वार्ता का रास्ता प्रशस्त किया है।