प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवाएं : उपायुक्त

November 4, 2019

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवाएं : उपायुक्त
जिला पर्यावरण योजना की सख्त अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 4 नवंबर 19
किसी भी प्रकार से प्रदूषण फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जिला पर्यावरण योजना की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
यह निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण बहुत बड़ी चिंता का विषय है और इस संबंध में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करना बहुत आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि खेतों में पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए उन्होंने पुलिस को कृषि विभाग अथवा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी, खुली जगहों अथवा किसी भी अन्य स्थान पर कूड़ा आदि जलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इस कार्य में सरकारी कर्मचारी शामिल हो अथवा कोई अन्य व्यक्ति, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि शहर में कोई व्यक्ति खुले में कूड़ा डालता पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री मीणा ने कहा कि ध्वनी प्रदूषण के नियमों की भी सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। निर्धारित समयावधि के पश्चात डीजे आदि बजाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। इस संबंध में आने वाली प्रत्येक शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे। इसके अलावा पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर भी कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग प्रदूषण की रोकथाम में अपनी जिम्मेदारी सक्रिय तरीके से निभाएं और जिला पर्यावरण योजना को लागू करने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान को भी नियमों के अनुसार लागू करवाएं तथा जिला में पॉलिथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग चालान प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने जल प्रबंधन, सीवरेज, वायु गुणवत्ता, पानी के छिडक़ाव व निर्माण गतिविधियों में भी जरूरी नियमों की अनुपालना के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर, हांसी एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, सीटीएम अश्वीर सिंह, डीडीपीओ सूरजभान व एक्सईएन रमेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।