भारी बरसात की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी : उपायुक्त

February 6, 2023

भारी बरसात की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी : उपायुक्त

कहा, सफाई व ड्रेनेज सिस्टम को रखें दुरुस्त

हिसार, 06 फरवरी रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने भारी बरसात की स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम प्रबंधों की समीक्षा हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने जिले में जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक विभाग को चौकस रहने की हिदायत दी।
उपायुक्त ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखा जाए। साथ ही जल निकासी के लिए नालों की सफाई, कचरा उठाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए फसली नुकसान की मुआवजा राशि देने के कार्य में तेजी लाएं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हरसेक बाढग़्रस्त क्षेत्रों की निगरानी के लिए विद्युत विभाग व नेशनल हाईवे से डेटा लेकर जिला का एक मैप बनाए ताकि बरसाती पानी की स्थिति का पता चल सके। उपायुक्त ने बैठक में बरसाती पानी की निकासी में प्रयोग होने पंपिंग सेट, मोटर, ट्रांसफार्मर एवं बिजली कनेक्शन आदि की समय रहते व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत, एसडीएम जयवीर यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।