पोषाहार अभियान के तहत विभिन्न गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

February 17, 2021

 पोषाहार अभियान के तहत विभिन्न गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

हिसार, 17 फरवरी रवि पथ :

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए गए पोषाहार अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों में नाट्य मंडलियों द्वारा नुक्कड़ नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। इस दौरान लोक कलाकारों ने सही पोषण का महत्व बताते हुए अपनी प्रस्तुतियां दी।

ग्रामवासियों को बताया गया कि एक स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज और राष्टï्र का निर्माण होता है। कलाकारों ने सही पोषण-देश रोशन विषय पर आधारित अपने नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि कुपोषण न केवल स्वयं बल्कि पूरे परिवार, समाज व राष्टï्र की उन्नति में बाधा बनता है। पोषाहार अभियान के दौरान बरवाला, असरावां, कोहली, ढ़ाणी कुम्हारण, गढ़ी अजीमा, पातन, संजय नगर, हाजमपुर, पुठ्ठी मंगलखां, भगाणा, शिकारपुर, वार्ड न. 4 व 8 बरवाला, मोहब्बतपुर, ढ़ाणी मोहब्बतपुर, राखी खास, राखी शाहपुर, चौधरीवास, कालावास, सिसाय बोलान, सैनीपुरा, बालावास, नलवा, सरेहड़ा, वार्ड न. 11 बरवाला, मोडाखेड़ा, घुड़साल, लौहारी राघो, बुडाना, भेरियां, सिंघरान, मेहंदा, सोरखी, भोजराज, मिरकां, वार्ड न. 15 व 16 बरवाला, चौधरीवाली, तेलनवाली, गामड़ा, खेड़ी रोज, अग्रोहा व भाणा आदि गांवों में कलाकारों ने नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी दिनचर्या व खानपान के बारे में जागरूक किया।
गौरतलब है कि उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के दिशा निर्देशानुसार एसीयूटी अंकिता चौधरी व अन्य अधिकारियों द्वारा चयनित लोक कलाकारों द्वारा पोषण अभियान के विभिन्न विषयों को लेकर विशेष रूप से नाटक व गीत तैयार किए गए हैं। इन नाटकों व गीतों का आधार पोषण अभियान की विभिन्न योजनाएं हैं, जिनका मकसद छोटे बच्चों, किशोरियों व महिलाओं में कुपोषण तथा एनीमिया को चरणबद्घ ढंग से कम करना है।