उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया पोषण पखवाड़ा अभियान न्यूट्रिकार्ट का शुभारंभ

December 7, 2020

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया पोषण पखवाड़ा अभियान न्यूट्रिकार्ट का शुभारंभ

हिसार, 07 दिसंबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि कुपोषण की समस्या से महिलाओं एवं बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और वे आसानी से कई प्रकार की बिमारियों का शिकार हो जाते हैं। कुपोषण का जीवन की गुणवता पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए कुपोषण को रोकना बहुत जरूरी है।

एनिमिया व कुपोषण की शिकार महिलाओं व बच्चों को पोषक सामग्री वितरित करने के लिए आज से आरंभ किए गए न्यूट्रिकार्ट अभियान के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर उपायुक्त ने न्यूट्रिकार्ट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिला के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। न्यूट्रिकार्ट अभियान पूरे एक माह तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत 7 गांवों के 32 ईंट भट्टïों को कवर करते हुए लगभग दो हजार लाभार्थियों को पोषक सामग्री वितरित की जाएगी।


इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि सामग्री वितरण करने के साथ-साथ ईंट भ_ïों पर जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने महिलाओं से आह्वïान किया कि वे शरीर में खून व आयरन की कमी को दूर करने के लिए पालक, गुड़ व मूंगफली जैसी वस्तुएं खाएं और लोहे की कड़ाही में सब्जी आदि पकाएं ताकि इनके माध्यम से पर्याप्त मात्रा में लोहतत्व उन्हें मिल सकें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने कुपोषण व एनीमिया के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है उसमें जीत के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनीता दलाल, सीएमजीजीए सौम्या सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।