बेसहारा बच्चों का पालन पोषण करेगी राज्य बाल कल्याण परिषद

May 27, 2021

बेसहारा बच्चों का पालन पोषण करेगी राज्य बाल कल्याण परिषद

हिसार, 27 मई  रवि पथ :

जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के संकट से कोई अछूता नहीं है। महामारी के इस दौर में ऐसे भी कई परिवार हैं, जिनमें बच्चों के पालनकर्ता ही नहीं बचे हैं। ऐसे बेसहारा बच्चों का भविष्य अंधकार में न चला जाए, इसे देखते हुए पिछले कई दशकों से लगातार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही राज्य बाल कल्याण परिषद बेसहारा बच्चों के जीवन में उजाले की नई किरण लेकर आई है।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि किसी भी बच्चे का भविष्य अंधकारमय नहीं होने दिया जाएगा। बच्चों का पालन पोषण हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद करेगी।

परिषद द्वारा चलाए जा केयर होम बच्चों का एक परिवार हैं, जहां बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। यहां पालन पोषण की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवनों में या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क स्थापित कर बेसहारा बच्चों की सूचना दी जा सकती है। इसके उपरान्त कानूनी कार्यवाही पूरी करते ऐसे बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी जिला बाल कल्याण परिषद वहन करेगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने कहा की किसी भी राष्ट्र की नींव उसके बच्चे होते हैं। उसी नींव को मजबूत रखने के लिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल भवन हिसार निरंतर प्रयासरत है ।