आहार व पोषण के माध्यम से स्वस्थ भारत निर्माण पर दिया बल

January 15, 2022

आहार व पोषण के माध्यम से स्वस्थ भारत निर्माण पर दिया बल

एचएयू के होम साइंस कॉलेज की एनएसएस इकाई ने आयोजित किए कार्यक्रम

हिसार  15 जनवरी  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से पोषण अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोतिओं व दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। सरकार की स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा सप्ताह के तहत पोषण जागरूकता बढ़ाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन, व्यंजन प्रतियोगिता व पावर प्वाइंट प्रस्तुति ऑनलाइन माध्यम से कराई गई। इसके अलावा वेबिनार आयोजित कराया गया जिसका विषय पोषण के लिए सही दृष्टिकोण : वृद्धि और विकास की कुंजी रखा गया। सभी वक्ताओं ने आहार एवं पोषण से संबंधित कुपोषण,अल्पपोषण इत्यादि बीमारियों को जड़ से खत्म करने पर बल दिया ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके।
इन वक्ताओं ने रखे विचार
वेबिनार के दौरान एचएयू के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया, इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा, जयपुर विश्वविद्यालय से डॉ. कविता कच्छवा, कृषि महाविद्यालय जोधपुर से डॉ. नेहा गहलोत, राजकीय स्नातकोत्तर महिला कॉलेज उत्तरप्रदेश से डॉ. नैना शर्मा, एल.एन.एम.यू. दरंभंगा बिहार से डॉ. अपराजिता, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से शक्ति शर्मा, चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहाबाद से डॉ. ममता राजोरिया आदि ने आहार व पोषण संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
ये रहे प्रतियोगिताओं के विजेता
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोना वर्मा ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में होम साइंस कॉलेज की हिमांशी प्रथम, महक द्वितीय व रेनू रोहिल्ला ने तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में चांदवी प्रथम, रूबल दलाल द्वितीय व सविता जांगड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यंजन प्रतियोगिता में शिल्पा प्रथम, हिमांशी द्वितीय व एल.एन.एम.यू. दरंभंगा से शारदा तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में होम साइंस से सविता प्रथम, हिमांशी द्वितीय व नीता पूनिया तृतीय स्थान पर रही। पावर प्वाइंट प्रस्तुति में सविता जांगड़ा प्रथम, दिव्या द्वितीय व नीता पूनिया तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका राखी दलाल ने निभाई। इस दौरान देशभर से करीब 150 से अधिक लोग वेबिनार से जुड़े।