March 18, 2019

सुविधा पोर्टल पर ले सकते हैं रैली, रोड शो, हेलीकॉप्टर, सबकी ऑनलाइन अनुमति : उपायुक्त

डीएलसी को बनाया सुविधा पोर्टल का नोडल अधिकारी

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 18 मार्च
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में राजनीतिक दल व प्रत्याशी रैली, मीटिंग, रोड शो, वाहनों, हेलीकॉप्टर आदि के लिए अनुमति अब सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा इन सेवाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा चुनावी बैठक और लाउड स्पीकर, वाहन परमिट, जलसा, जुलूस, रैली, स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग, हेलीकॉप्टर, हेलीपैड, मंच व बेरिकेड निर्माण सहित अन्य सभी प्रकार की अनुमति के लिए आरओ व एआरओ को निर्धारित प्रफोर्मा में, सुविधा पोर्टल पर अथवा निवार्चन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद सुविधा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में सुविधा पोर्टल के माध्यम से आने वाले सभी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए प्रत्याशियों को समयबद्घ सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए डिप्टी लेबर कमिश्रर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनकी सहायता के लिए सहायक रोजगार अधिकारी को सहायक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने दो महत्वपूर्ण पहल की हैं। टोल फ्री नंबर 1950 पर कोई व्यक्ति न केवल आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है बल्कि चुनाव या वोट से संबंधित जानकारियां भी प्राप्त कर सकता है। इस नंबर पर आने वाली प्रत्येक कॉल का रिकॉर्ड भी रखा जाता है। इस नंबर पर पूछताछ के लिए अब तक 3500 से अधिक कॉल आ चुकी हैं। कोई व्यक्ति दिन के 24 घंटे, किसी भी समय इस नंबर पर फोन कर सकता है। इसके साथ ही मोबाइल पर सी विजिल एप इंस्टॉल करके आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत फोटो व वीडियो साक्ष्यों सहित की जा सकती है। इस एप पर मिलने वाली शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर अपेक्षित कार्रवाई करके इनका समाधान करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि हिसार लोकसभा में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। हिसार जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों, नलवा, हांसी, बरवाला, हिसार, आदमपुर, नारनौंद व उकलाना के अलावा भिवानी जिले का बवानी खेड़ा व जींद जिले का उचाना विधानसभा क्षेत्र भी इसी लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नलवा विधानसभा क्षेत्र के एआरओ अतिरिक्त उपायुक्त, हांसी विधानसभा क्षेत्र के एआरओ हांसी एसडीएम, बरवाला विधानसभा क्षेत्र के एआरओ बरवाला के एसडीएम, हिसार विधानसभा के एआरओ रोडवेज जीएम, आदमपुर विस के एआरओ हिसार एसडीएम, नारनौंद विस के एआरओ डीडीपीओ व उकलाना विस के एआरओ डीआरओ हैं।